टिहरी, नवम्बर 21 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जिला मुख्यालय नई टिहरी के सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र दिव्यांश जुयाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। जिस पर उनका राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। कृषि मॉडल श्रेणी में उनके प्रोजेक्ट एग्रो हेल्पर को निर्णायकों ने सबसे बेहतर पाया है। बीते दिवस नैनीताल में संपन्न हुए राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के छात्र दिव्यांश का मॉडल सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। जिसके बाद उन्होंने नेशनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। स्कूल के निदेशक गौतम बिष्ट ने बताया कि ब्लॉक और जिले के बाद दिव्यांश ने राज्य स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन कर स्कूल सहित जिले का नाम रोशन किया है। बताया कि दिव्यांश के पिता दाताराम जुयाल भी स्कूल में गणित के प्रवक्ता ...