रामपुर, दिसम्बर 15 -- सेंट एंथॉनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य ललित शर्मा तथा प्रबंधक डॉ. जुनिता जकी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की प्रबंधक डॉ. जुनिता जकी और प्राचार्य ललित शर्मा और डॉ अली सिद्दीकी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि ये व्यक्तित्व निर्माण, आत्मविश्वास बढ़ाने और प्रतिभा निखारने में सहयोग करती हैं। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए नियमित अध्ययन, अनुशासन और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कार्यक्रम में रंग-बिरंगे परिधानों में व...