बागपत, अगस्त 8 -- सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राखी-मेकिंग कंपटीशन में छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगी व मनमोहन राखियां बनाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। राखी मेकिंग कंपटीशन में माही, काव्या, अनवी, यश, युग, दिव्यांशी, देविका, दिशा, आकृति, अनुष्का, अविका, अवनी, प्रियल, रूही, संस्कृति, आशी, मिस्टी, आराध्या, हिमानी, आव्या, अनवी, कनिष्का, वाणी, मानवी, गौरी, अनेगा, एंजेल, पूर्विका, इनाया, ओम आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की। राखी मेकिंग कंपटीशन में कनिका, निशु, प्रज्ञा, इशिता, श्वेता, प्रियंका, पियांशी शालू, आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का ...