बागपत, मई 27 -- बागपत के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को समर कैंप का शुभारंभ हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ साथ शिक्षिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। विभिन्न गतिविधियों का अभ्यास कराया गया। प्रबंधक अजय गोयल ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रथम दिवस पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने फन गेम्स एरोबिक्स जुम्बा, वेस्टर्न डांस, क्लासिक डांस, वाद्य यंत्रों को बजाना, मार्शल आर्ट, क्रिकेट, योग व स्केटिंग आदि एक्टिविटीज को सीखा एवं उनका जमकर लुफ्त उठाया। अजय गोयल ने बताया कि एरोबिक्स एवं डांस गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का मनोरंजन व उनकी शारीरिक एवं मानसिक योग्यताओं को विकसित करना आदि हैं। समर कैंप में तन्वी, वर्षा, अंशिका, अदिति, मौली, साक्षी, मनीषा, आलिया, मानसी, अलीशा, राफिया, परी, खुशी, राधिका, मानसी, अभिनव, आर्...