बागपत, अप्रैल 29 -- बागपत के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्वागत व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल के प्रतिभाशाली 5 छात्र-छात्राओं द्वारा देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आईआईटी जेईई मेंन्स क्वालीफाई करने पर सम्मानित किया गया। प्रबंधक अजय गोयल ने बताया कि स्कूल के आईआईटी जेईई मेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिसमें मेधावी छात्र अंशुल दीक्षित ने 98.71 परसेंटाइल, नव्या बंसल ने 98.57 परसेंटाइल, पृथ्वी चौहान ने 98.17 परसेंटाइल, आर्यन ढाका ने 95.96 परसेंटाइल व अर्शिया ने 64.05 परसेंटाइल प्राप्त किए। इस अवसर पर स्कूल में जश्न का माहौल रहा। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्...