बागपत, मई 30 -- बागपत के सेंट एंजेल्स कैंपस में टेबल टेनिस व बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके अतिरिक्त पूल पार्टी, डांसिंग, पेंटिंग, मार्शल आर्ट,फन गेम्स इत्यादि विभिन्न प्रकार की खेल व मनोरंजक गतिविधियों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया साथ ही उनका जमकर लुत्फ़ उठाया। स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने बताया कि खेल व मनोरंजक गतिविधियों में प्रतिभाग करने से बच्चो का भरपूर मनोरंजन होता है। उनकी शारीरिक, मानसिक व रचनात्मक क्षमताओ का भी विकास होता है। समर कैंप में अनुप्रिया, अशफा, हर्षित, लावण्या, मान्या, मंसा, नंदनी, प्रज्ञा, प्राची, लिपिका, वंशिका, प्रियांशी, अदिति, सबा, सारिका, सृष्टि, वैशाली, विधि, याशिका, कनिका, उर्वी, अविका, तनवी, ख़ुशी, आर्या, अनमोल, आरव, आदर्श, अध्ययन, आदित्य, दीपक, हर्षित, हुमाम, यश, युग प्रिंस, सादिक, सार्थक, शोर्य...