बागपत, जून 3 -- बागपत के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मेधावी छात्र अंशुल दीक्षित के द्वारा जईई एडवांस में परीक्षा उर्त्तीण करने पर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया गया। प्रबंधक अजय गोयल ने बताया कि स्कूल के मेधावी छात्र अंशुल दीक्षित ने कैटेगरी रैंक 4571 प्राप्त की। इस उपलब्धि पर स्कूल में जश्न का माहौल रहा। छात्र अंशुल दीक्षित द्वारा अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया। जईई कंपटीशन के अनुरूप मार्गदर्शन दिया। जिस कारण बिना अतिरिक्त कोचिंग के उन्होंने यह सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर प्रदीप, बब्लेश, राजीव, अमन, आशीष, कुलदीप, मनोज, अभिनव, ज्योति, गीता, निधि आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। --- 8 से 10 घंटे की पढ़ाई की, मिली सफलता अंशुल दीक्षित ने जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता प्राप...