शामली, दिसम्बर 2 -- सेंट आरसी सांईटिफिक कॉन्वेंट स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यालय के एलकेजी वर्ग के नन्हें-मुन्नें छात्र-छात्रा ने बडे़ उत्साह एवं रूचिपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतिभागी छात्र-छात्रा विभिन्न रूपों में मंच पर सुंदर एवं मनमोहक अभिव्यक्ति के साथ प्रस्तुत हुए। अधिसंख्या में उपस्थित अभिभावक दर्शकों ने छात्र कलाकारों का करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया। नन्हें-मुन्ने कलाकार सैनिक, नेता, डॉक्टर, पोस्टमैन, व्यापारी आदि अदाकारी के साथ उपस्थित हुए। एलकेजी वर्ग ए में अविका सैनी प्रथम, विशिष्ट राय द्वितीय, हुसैन तृतीय, वर्ग बी में सारा सैफी प्रथम, मिस्टी द्वितीय, अरनिका तृतीय, वर्ग सी में अरणव प्रथम, याहया द्वितीय तथा देव सैनी तृतीय स्थान पर रहें। विद्यालय निदेशक यशपाल पंवार ने विजेता कलाकारों को स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र...