शामली, अप्रैल 9 -- सेन्ट आरसी सांईटिफिक कांवेन्ट स्कूल में प्राथमिक वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर नर्सरी में मरयम, मौ0 अली, मौ तल्हा प्रथम, नबील, आव्या द्वितीय, मौ0 अफ्फान, शुभिका तृतीय, कक्षा एलकेजी में वर्धन, आराध्या, कन्हैया प्रथम, आयांश, आराध्या सिंघल, सक्षम, धैर्य द्वितीय, तैमूर, अतिका, अब्दुल अहाद तृतीय, कक्षा यूकेजी में शाद, अबीरा और इनाया प्रथम, विवान, अना, तैमूर अली द्वितीय, आरव, राधिका, यशस्वी तृतीय, कक्षा एक में इब्राहिम, फारिया, यशस्वी, अमृत, वैभव, वरूणिका, हंसिका, शानवी, वेदिका, अवी, आयत प्रथम, विहान, आरूषी, अनन्त द्वितीय, शुभ, पूर्वी, श्रीजा, शिफानाज तृतीय, कक्षा 2 में मौ0 आयाज, रिहम प्रथम, साहिम, महक द्वितीय, विवान, कनिष्का तृतीय, कक्षा 3 में वरदान, राधिका प्रथम, मयंक, आराध्या...