शामली, नवम्बर 22 -- झिंझाना के सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शामली चेयरमैन अरविंद संगल, राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज झिंझाना के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, स्कूल प्रबंधक प्रमोद कुमार सरोहा एवं प्रधानाचार्य अरविंद कुमार द्वारा किया गया। शनिवार को दूसरे दिन विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले आयोजित हुए। क्रिकेट के फाइनल में रमन हाउस विजयी रहा, जिसमें शिवम, वंश, अंश, शिवम, नदीम, अर्पित, मुजम्मिल, आर्यन, देवांश, मानिर व आर्यवीर ने प्रतिभाग किया। गर्ल्स कबड्डी में टैगोर हाउस ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम में हरमन, महक, शगुन, रिया, वर्तिका, आकांक्षा, आरोही व रूनझुन शामिल रहीं।बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी टैगोर हाउस न...