शामली, अगस्त 9 -- शहर के सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने एक-दूसरे को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया तथा साथ ही पेड़-पौधों को भी राखी बांधकर व हर साल एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का प्रण लिया। इसके उपरांत स्कूल की छात्राओं ने उप-प्रधानाचार्य रविंद्रपाल सिंह मलिक और दीपा रानी के साथ बनत तहसील में जाकर अपर जिलाधिकारी परमानंद झा, डिप्टीमजिस्ट्रेट हामिद हुसैन तथा तहसीलदार शिव यादव को राखी बांधकर अपने इस त्यौहार को ख़ास बनाया। इस अवसर पर छात्राओं ने उनके द्वारा किए जाने वाले जनहित कार्यों के प्रति अपना आभार प्रकट किया। अधिकारियों ने रक्षाबंधन की परंपरा को निभाते हुए छात्राओं से राखी बंधवाकर उनका सम्मान किया, जिससे छात्राओं के चेहरे पर खुशी की चमक फैल गई। उनके इस कदम ने न केवल छा...