बागपत, अक्टूबर 1 -- मंगलवार को सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल में गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती और दशहरा पर्व मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रबंधक व प्रधानाचार्य कार्यक्रमों का विस्तार पूर्वक महत्व बताया। समाजसेवी अनुराग जैन,प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, निदेशिका चारू जैन ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाषण, कविता, गीत, सुविचार, नाटिका व नृत्य प्रस्तुत कर पर्व का आनंद लिया। विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता को याद किया और उनके बताए सत्य,अहिंसा, स्वच्छता के संदेश को समाज तक पहुंचाने का संकल्प लिया। दशहरा पर्व के अवसर पर विद्यार्थियों ने बुराई पर अच्छाई की विजय को दर्शाने वाली नाटिकाओं और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों...