बागपत, अप्रैल 22 -- दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों में अभिभावकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुराग जैन, निदेशिका चारु जैन, प्रथम जैन विभाग संयोजक (नोएडा विभाग) एबीवीपी प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। पुरस्कार (ट्रॉफी) वितरण समारोह में मेधावी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कक्षा प्ले से लेकर 12 वीं तक की कक्षाओं के रैंक होल्डर्स को ट्रॉफियों और प्रमाण पत्रों से नवाजा गया। अनुशासन, समय की पाबंदी को विशेष महत्व देते हुए "मोस्ट प...