बागपत, मई 9 -- मदर्स डे की पूर्व संध्या पर जिवाना के सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में माताओं के सम्मान में मातृ दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता मे महिलाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अनुराग जैन, स्कूल की निदेशिका चारू जैन व प्रधानाचार्य निर्दोष शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। म्यूजिकल एक्ट के लिए स्कूल्स सुपर मॉम सोनिया राणा, पावर पैरंट रूबी जैन, पिलर ऑफ़ लव एंड स्ट्रैंथ तान्या शर्मा को चुना गया। कुकिंग बिना फायर प्रतियोगिता में मास्टर शेफ मॉम अर्चना जैन, द किचन सेरो मॉम वैशाली राणा, सुपर कुक मॉम प्रिया जैन रही। गेम व फन जॉन की विजेता सोनिया, काजल ,रानी, ममता, रेशू, अंजली , दीपा, शिप्रा, सुनीता आदि रही। साथ ही छात...