बागपत, अगस्त 28 -- नगर के सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल में गणेश चतुर्थी पर्व बड़े जोश और श्रद्धा के साथ मनाया गया। समाजसेवी अनुराग जैन, निदेशिका चारू जैन, प्रबंधन समिति के सदस्य एड. प्रथम जैन, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की। इसके उपरांत विधिवत रूप से गणेश वंदना की गई।बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दिया, आरोही, इशिता, सांची, दिव्या, मानसी, नव्या, विदुर और लव ने एक मनमोहक नाटिका पेश की। रुतवी, सूर्यांशु, दीपेश, शिव, शिवाय और अवधि जैसे छात्रों ने 'ओ माय फ्रेंड गणेशा' और 'शंकर जी का डमरू बाजे' जैसे गीतों पर सुंदर नृत्य व नाटक प्रस्तुत कर भगवान गणेश के जीवन और आदर्शों को दर्शाया। आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...