बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- बुलंदशहर। नगर के खुर्जा रोड स्थित सेंट आरजे पब्लिक स्कूल में बुधवार को क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। शुभारंभ करते हुए विद्यालय के संस्थापक नन्द कुमार शर्मा ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमें प्रेम, त्याग और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने बच्चों को समाज में सौहार्द और समानता के साथ मिल-जुलकर रहने के लिए प्रेरित किया। बच्चे सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में सजे नज़र आए जिन्होंने टॉफियां और उपहार बांटकर सभी का मन मोह लिया। निदेशक अभिषेक पचौरी एवं सौरभ पचौरी ने छात्रों को ईसा मसीह के बताए मार्ग पर चलने की सीख दी। प्रधानाचार्य एसपी ओझा ने कहा कि मानवता का कल्याण सत्य और भलाई की राह पर चलने में ही ...