बुलंदशहर, दिसम्बर 31 -- बुलंदशहर। खुर्जा रोड स्थित सेन्ट आरजे पब्लिक स्कूल में बुधवार को नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ। संस्थापक नन्द कुमार शर्मा ने सभी के सुख-शांति की कामना की। उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों को नए साल पर सामाजिक कुरूतियों को दूर करने के लिए कहा। निदेशक अभिषेक पचौरी व सौरभ पचौरी ने वर्ष 2025 को विदा करते हुए शिक्षकों को नई ऊर्जा के साथ लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प दिलाया। प्रधानाचार्य डा. एसपी ओझा ने स्टाफ को बेहतर स्वास्थ्य और तरक्की की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रेनू सिंह, को-ओर्डिनेटर अर्पित अग्रवाल, डॉ. इकबाल खान व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...