हापुड़, जुलाई 10 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित छिजारसी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मंगलवार दोपहर को माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे में घायल हो गई थीं। उनका चालक सतवीर भी घायल हुआ था। बुधवार को सिपाही ने सेंट्रो गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सिपाही सुखजिंद्र सिंह ने बताया कि वो कोतवाली हापुड़ नगर की हाईवे-3 पर सह चालक है। मंगलवार दोपहर माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री गुलाब देवी के साथ हापुड़ बॉर्डर से अमरोहा बॉर्डर पर एस्कॉर्ट कर रहे थे। छिजारसी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर फ्लाईओवर स्थित एक सेंट्रो गाड़ी चालक लापहरवाही से गाड़ी चला रहा था। उन गाड़ियों को बचाने के चक्कर में आपातकाल ब्रेक लिए। इस दौरान हाईवे-3 और राज्यमंत्री गुलाब देवी की एक्सयूवी 700 क्षतिग्रस्त हो ग...