कानपुर, अक्टूबर 12 -- कानपुर। शहर के विभिन्न सेंटरों से पीसीएस प्री परीक्षा देकर लौटे परीक्षार्थियों का रेला सेंट्रल स्टेशन और झकरकटी स्थित बस अड्डे पहुंचा। झकरकटी से औरैया, प्रयागराज और लखनऊ रूटों के परीक्षार्थियों की भीड़ रही। वहीं सेंट्रल स्टेशन पर शाम को बढ़ी भीड़ की वजह से कानपुर से गाजियाबाद, लखनऊ और प्रयागराज रूटों पर छह स्पेशल ट्रेनें देररात तक चलाईं। परीक्षार्थियों की वापसी की भीड़ के मद्देनजर डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह कंट्रोल रूम से हर प्लेटफार्म पर निगाह रखी। जहां भीड़ बढ़ती वहीं के लिए स्पेशल ट्रेन चलवा दी। वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी कंट्रोल से बात कर स्पेशल ट्रेनें चलाई। इस वजह से कुछ ही देर में भीड़ नियंत्रित हो गई। भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने रविवार को तड़के से ही रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी की संयुक्त क्यूआरटी को स...