रामगढ़, दिसम्बर 2 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल सौंदा पंचायत में विवाहित प्रेमी-प्रेमिका पकड़े गए, जिन्हे लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घटना सोमवार रात्रि की है। कॉलोनी के लोग काफी दिनों से प्रेम प्रसंग में पड़े विवाहित महिला-पुरुष की हरकतों पर नजर रखे हुए थे। सोमवार रात्रि महिला के पति एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गए थे। इसी दौरान रात को महिला का प्रेमी उसके घर पहुंचा। इसकी सूचना मिलने के बाद कॉलोनी के लोग इकट्ठे हुए और घर की कुंडी बाहर से लगा कर पुलिस को सूचना दी। आगे पुलिस ने महिला-पुरुष प्रेमी-प्रेमिका को साथ थाना ले गई। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों महिला-पुरुष आपस में रिश्तेदार हैं और उनका प्रेम प्रसंग विगत 3-4 वर्षों से चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...