रामगढ़, जून 3 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सेंट्रल सौंदा मैदान में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है। यह टूर्नामेंट आईपीएल के तर्ज पर खेला जा रहा है। उद्घाटन मैच वाईसीसी किंग और सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया। वाईसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 168 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें श्रेयांश ने 29, सुजल सिंह ने 20, लक्ष्मण ने 25 और आदित्य ने 30 रनों का योगदान था। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए सुपर जाइंट्स मात्र 113 रन ही बना पाई। इस मैच में मैन-ऑफ-दी मैच का खिताब आदित्य राज को मिला। वहीं दूसरा मैच वाईसीसी स्टार और वाईसीसी चैलेंजर के बीच हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईसीसी स्टार ने 20 ओवर में 187 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे वाईसीसी चैलेंजर ने 19 ओवर में ही भेद कर मैच जीत लिया। यहां टूर्नामेंट का उद्घाटन एथलिट मिस मेरी ने...