रामगढ़, नवम्बर 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के दामाद सीसीएलकर्मी श्याम राजभर के सेंट्रल सौंदा स्थित आवास में चोरी की वारदात हुई है। श्याम राजभर एक नवंबर को अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर गए थे। रविवार शाम को वापस लौटने पर उन्होंने घर का सारा सामान बिखरा हुआ पाया। आगे सूचना मिलने पर भुरकुंडा पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। इसके बाद पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी भी पीड़ित के आवास पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सीसीएल के बिरसा परियोजना में बतौर डॉटा ऑपरेटर कार्यरत पीड़ित श्याम राजभर के अनुसार उनके घर से सोने-चांदी के करीब 10 लाख रुपए के जेवरात चोरी हुई है। इसके अलावा चोर लैपटॉप, मोबाइल और टैब समेत कई सामानों की चोरी हुई है, जिसकी कीमत भी लाखों में है। घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने...