मधुबनी, जनवरी 20 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। सेंट्रल सुरक्षा आर्म पुलिस भर्ती का छह दिवसीय प्रशिक्षण मधवापुर एसएसबी कैंप में शुरू हुआ। मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन 48वीं बटालियन जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी और मधवापुर डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल जयमंत मिश्र ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। कमांडेंट ने कहा कि केवल नौकरी करने के लिए नहीं बल्कि, देश के प्रति समर्पण की भावना जगाने के उद्देश्य से युवा पीढ़ी ट्रेनिंग करें। उन्होंने सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व सूत्र की व्याख्या के दौरान समाज के लिए उपयोगी बनने की अपील युवाओं से की। संचालन एसएसबी के महेंद्र सिंह और धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट कमांडेंट दर्पण कुमार दोहन ने किया। देवेश और राकेश नायक ने कार्यक्रम को संबोधित किया। एलजे हाईस्कूल मधवापुर के एचएम इंद्रदेव साह, शिक्षक राजेश कुमार...