काशीपुर, नवम्बर 27 -- काशीपुर। आगरा में सेंट्रल सुपरिटेंडेंट जीएसटी एवं कस्टम पद पर कार्यरत उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र आलोक कुमार सक्सेना के गुरुवार को विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने बुकें भेंट कर स्वागत किया। पूर्व छात्र ने विद्यालय के अपने बीते दिनों की याद ताजा करते हुए छात्रों से अपने गुरुओं का सम्मान करने तथा उन्हें अनुशासन और समर्पण भाव के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय का एक इतिहास रहा जहां से हजारों की संख्या में छात्र पढ़कर देश विदेश में बड़े बड़े उच्च पदों तथा व्यवसायिक क्षेत्रों में असीन होकर विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहे हैं। यहां आर्य कन्या इंटर कालेज प्रधानाचार्या रिंकू सक्सेना, पंकज सक्सेना, मेजर मुनीशकांत शर्मा, रोशन लाल ...