नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन में अब पुरानी इमारतों को अलविदा कहने का सिलसिला तेज हो गया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। अब पांच बड़े मंत्रालय अब चमचमाते नए दफ्तरों में शिफ्ट होने वाले हैं। ये पांचों मंत्रालय अब नेताजी नगर और कर्तव्य पथ की नई-नकोर इमारतों में बसने वाले हैं। ये सब सेंट्रल विस्टा के मेगा प्लान का हिस्सा है, जिसमें पुराना सेंट्रल सेक्रेटेरिएट एकदम मॉडर्न लुक ले रहा है।कौन-कौन से मंत्रालय जा रहे नए ठिकाने?युवा मामले एवं खेल मंत्रालयसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालयमहिला एवं बाल विकास मंत्रालयजनजातीय मामले मंत्रालयकॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालयक्या होगा नया पता है? युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अब नेताजी नगर के नए जीपीओए ब...