पीलीभीत, जून 12 -- पीलीभीत। संवाददाता मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वायत्त शासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सेंट्रल लैब से अच्छे परिणाम आने लगे हैं। यहां लंबे समय से परीक्षण को आने वाले मरीजों को रक्त की जांच के दौरान सही बीमारियों का भी पता चलने लगा है। इस बारे में अधिकारियों को नियमित तौर पर जानकारी दी जा रही है। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वायत्त शासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में पहले रक्तकोष संचालित था। पर अब यहां सेंट्रल लैब का भी संचालन होने लगा है। यहां आने वाले मरीजों का नियमित तौर पर रक्त जांच के माध्यम से परीक्षण किया जा रहा है। दो दिन पूर्व यहां आए क्षय रोगी का सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) किया गया तो उसमें क्षय रोगी को ब्लड कैंसर होने के संकेत मिले। इस पर सेंट्रल लैब की एचओडी डा.विभूति गोयल ने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। इस...