भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के सेंट्रल लाइब्रेरी में बुधवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहां उपस्थिति पंजी और व्यवस्था में गड़बड़ी को लेकर इंचार्ज और कुछ कर्मियों से शोकॉज पूछने का निर्देश कुलपति ने दिया है। सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर तलब किया। उस रजिस्टर में गड़बड़ी मिली। कुछ लोगों ने अवकाश तो लिया था, लेकिन आवेदन नहीं दिया था। जबकि एक महिला कर्मी ने चार सीएल के बाद पांचवें दिन एसएल का अवकाश जोड़ दिया था। यह आवेदन में भी लिखा था। इस पर कुलपति ने आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी भी अन्य मद के अवकाश के साथ एसएल नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा सेंट्रल लाइब्रेरी में जो भी कर्मी अवकाश लेते थे। उसका आवेदन लाइब्रेरी इंचार्ज ही रखते थे। आवेदन रजिस्ट्रार के यहां...