चतरा, जून 11 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी के रहने वाले सुनील प्रसाद गुप्ता ने यूजी, पीजी करने के बाद यूजीसी नेट की परीक्षा में पीएचडी क्वालीफाई किया है। उसके बाद इंटरव्यू क्लियर कर पीएचडी नामांकन में सफलता पाई। इस दौरान सुनील ने बताया की उच्च शिक्षा का प्रेरणा उन्हें आरएसएस से मिला। जब वह संघ के पूर्णकालिक थे। संघ कार्यालय में रहकर पढ़ाई करते और शाखा जाते थे तो उन्होंने अपने मास्टर्स में लघु शोध संघ पर किया और भविष्य में पॉलीटिकल साइंटिस्ट बना चाहते है। मालूम हो कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड रांची में स्थित है। राज्य का एकमात्र केंद्रीय और सबसे बड़ा सरकारी विश्वविद्यालय है। इस सफलता के लिए अपने माता-पिता,परिवार, गुरु जनो, मित्रो और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...