रांची, नवम्बर 26 -- कांके, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुख्य मार्ग पर प्रस्तावित जमीन पर केंद्रीय विवि आदिवासी विस्थापित परिवार समिति के सदस्यों ने बुधवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। समिति के अध्यक्ष महावीर मुंडा की अगुवाई में बीच सड़क पर तंबू लगाकर लोग बैठ गए। विस्थापित परिवारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जब तक विश्वविद्यालय और राज्य सरकार पुनर्वास और पुनर्स्थापन नियमावली के तहत उनका एकरारनामा नहीं करती, तब तक वे अपनी जमीन नहीं देंगे और धरना जारी रखेंगे। विस्थापित परिवारों ने यह कदम तब उठाया जब मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन की टीम अधूरी पड़ी सड़क निर्माण की खुदाई के लिए जेसीबी लेकर पहुंची थी, लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण टीम को बगैर काम कराए लौटना पड़ा। विस्थापितों का कहना है क...