भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला भू-अर्जन कार्यालय ने ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय के नजदीक केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अंचल कहलगांव के मौजा अन्तीचक थाना संख्या 63 एवं मौजा मलकपुर थाना नंबर 227 में अर्जित की जा रही भूमि कुल रकबा 187.765 एकड़ से प्रभावित परिवारों के विस्थापन होने के संबंध में जांच प्रतिवेदन ऑनलाइन सार्वजनिक किया है। इसमें कहलगांव के सीओ की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश पर रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। सीओ ने रिपोर्ट में कहा कि संबंधित परियोजना के लिये अर्जित की जाने वाली भूमि के अर्जन से प्रभावित कोई भी परिवार विस्थापित नहीं होते हैं। प्रस्तावित भूमि के अर्जन से मौजा मलकपुर, थाना नंबर 227 में मात्र एक आवासीय मकान प्रभावित होते हैं, लेकिन प्रभावित परिवार के भूमि...