रांची, जून 27 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ओरमांझी पूर्वी क्षेत्र के गठन को लेकर शुक्रवार को समाजसेवी सह पूर्व उप प्रमुख मुंतजीर अहमद रजा की अध्यक्षता में कुटे बैठक हुई। बैठक में कुटे, आनंदी, बारीडीह, हातवाल, पांचा, खुदिया, लोटवा, साड़ी, भूसुर, डटमा आदि दर्जनों गांव के लोग शामिल हुए। मुहर्रम के सफल आयोजन और शांतिपूर्ण समापन के लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी में मुख्य संरक्षक मुंतजीर अहमद रजा, अध्यक्ष यासीन खान, सचिव नास्तिन खान, पप्पू खजांची और अमीर हमजा अंसारी को चुना गया है। उपाध्यक्ष जलाल खान सह सचिव नूरहसन अंसारी को बनाया गया। कार्यकारिणी के पांच सदस्यों का चयन किया गया है। संरक्षक खालिक खान तथा शेख साजुद्दीन को बनाया गया। बैठक में जमशेद काजमी, तनवीर अहमद रजा, रेहान खान, शेख असगर, शेख अनवर, शेखनबी बख्श, वकील अंसारी, मुस्त...