भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खंजरपुर एवं हसनाबाद अखाड़ों के बीच हुए विवाद की जांच को लेकर रविवार को सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की विशेष जांच टीम खंजरपुर पहुंची। टीम ने स्थानीय खलीफा एवं मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली। खंजरपुर के लोगों ने अपने अखाड़े को हुए नुकसान और घटना से जुड़ी तमाम पहलुओं की विस्तृत जानकारी समिति को दी। वहीं घटना को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता उपमहापौर एवं कमेटी के सह-संयोजक प्रो. सलाउद्दीन अहसन ने की, संचालन प्रो. एजाज अली रोज ने किया। उपमहापौर एवं कमेटी के सह-संयोजक प्रो. सलाउद्दीन अहसन ने बताया कि समिति को 20 जुलाई रविवार को रिपोर्ट सौंपनी थी, परंतु कुछ अहम पहलू अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। कमेटी के संयोजक से दो सप्ताह का अतिरिक्त समय मा...