मेरठ, अगस्त 6 -- सेंट्रल मार्केट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दाखिल की गई व्यापारियों की याचिका में जमा कराई 10.50 लाख रुपये की धनराशि को ब्याज सहित 19 लाख 34 हजार 700 रुपये रिलीज करने के आदेश पारित किए हैं। यह जानकारी व्यापारी नेता और मामले में पक्षकार किशोर वाधवा ने दी। वर्ष 2014 में हाईकोर्ट द्वारा अवैध निर्माणों को ध्वस्त किए जाने के आदेश के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसमें जमानत राशि के तौर 10.50 लाख रुपये की एफडी जमा कराई गई थी। सुप्रीम कोर्ट से मामले का पटाक्षेप होने के बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमा धनराशि को ब्याज सहित लौटाने के आदेश दिए है। अब ये जमा धनराशि ब्याज सहित बढ़कर 19 लाख 34 हजार 700 रुपये हो गई है। ये धनराशि 7 याचिकाकर्ताओं राजीव गुप्ता, संगीता वाधवा, अमरजीत सिंह, संदीप...