मेरठ, जुलाई 16 -- सेंट्रल मार्केट अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के आदेश में राहत पाने के लिए व्यापारियों द्वारा डाली गई पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है। व्यापारी राजीव गुप्ता और राजेंद्र कुमार बड़जात्या की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की तिथि नियत की गई है। व्यापारियों ने कोर्ट से राहत की उम्मीद लगाई हुई है। हालांकि इससे पहले डाले गए सभी प्रार्थना पत्रों को कोर्ट ने निरस्त कर दिया था। व्यापारियों की याचिका पर होने वाली सुनवाई पर आवास एवं विकास परिषद अधिकारियों की भी नजरें लगी हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट लोकेश खुराना द्वारा दायर की गई अवमानना याचिका की सुनवाई तिथि अभी नहीं मिली है। पहले कंप्यूटर जनरेटेड तिथि 16 जुलाई दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...