मेरठ, मार्च 17 -- सेंट्रल मार्केट मामले में दायर की गई टाइम एक्सटेंशन मांग वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है। व्यापारियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। याचिका दायर करने वाले व्यापारियों का कहना है कि अगर उन्हें परिसर खाली करने का और समय मिल जाए तो वह इस बीच कहीं और दुकानें देखकर कॉम्पलेक्स खाली कर सकते हैं। समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग के लिए याचिका दायर की गई है। मामले की सुनवाई उसी खंडपीठ में होगी जिस खंडपीठ ने गत 17 दिसंबर 2024 को अनाधिकृत निर्माणों को ध्वस्त करने का आदेश देते हुए परिसर खाली करने के लिए तीन महीने का समय दिया था। आवास एवं विकास परिषद की शास्त्रीनगर आवासीय योजना में आवासीय भूखंडों पर भू-उपयोग परिवर्तन कर अनाधिकृत निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। सेंट्रल मार्केट भी आवासीय...