मेरठ, मई 8 -- मेरठ। मेरठ-हापुड़ सांसद अरुण गोविल ने सेंट्रल मार्केट मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने सेंट्रल मार्केट स्थित भूखंड संख्या 661/6 पर भू उपयोग परिवर्तन कर बनाए कॉम्पलेक्स और अन्य भवनों को तोड़ने के आदेश को लेकर चिंता व्यक्त की है। सांसद ने पत्र में विस्तार से बताया कैसे इन भवनों को तोड़ने से दुकानदारों और व्यापारियों की आजीविका प्रभावित होगी, पूरे क्षेत्र के लोगों पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा। सांसद ने अपने पत्र में कहा है सेंट्रल मार्केट मेरठ की सबसे प्रतिष्ठित मार्केट में से एक है और इसमें स्थित भवन संख्या 661/6 की दुकानें आवासीय क्षेत्र में बनी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने इन भवनों को तोड़ने के आदेश दिए हैं। सांसद ने कहा यह आदेश न केवल दुकानदारों और व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बनेगा, बल्क...