मेरठ, जनवरी 15 -- सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण आदेश के अनुपालन में दायर की गई याचिका में प्रतिभाग करने की मांग करते हुए संयुक्त सेंट्रल मार्केट व्यापार समिति ने भी सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल किया है। याचिका में अनुपालन याचिका दाखिल करने वाले लोकेश खुराना को आरटीआई एक्टिविस्ट बताते हुए उन्हें इस मामले में कभी भी किसी अदालत में पक्षकार होना नहीं बताया है। याचिका में कहा गया कि आरटीआई कार्यकर्ता अनावश्यक प्रकरणों में आरटीआई आवेदन करने की आदत रखता है। अनुपालन याचिका पर 16 को होगी सुनवाई सेंट्रल मार्केट मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही अनुपालन याचिका पर 16 जनवरी को सुनवाई होगी। बताया जा रहा कि इस तरह का मामला उड़ीसा राज्य में भी चल रहा है और वहां की याचिका को भी इस याचिका में क्लब किया गया है। संभवत: 16 जनवरी को ...