मेरठ, मई 20 -- मेरठ। सेंट्रल मार्केट मामले में आवास एवं विकास परिषद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। आदेश के मुताबिक अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करानी है। आवास एवं विकास परिषद अधिकारियों का कहना है कि नौचंदी थाना पुलिस ने इस संबंध में परिषद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब वे इस मामले की शिकायत एसएसपी से करेंगे, साथ ही परिषद ने स्पीड पोस्ट से थाने को तहरीर भेज दी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गत 17 दिसंबर 2024 को दिए आवासीय भूखंड संख्या 661/6 पर बने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स समेत उस जैसे अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश के बाद आवास एवं विकास परिषद आदेश के अनुपालन में कार्रवाई कर रहा है। इन सभी अवैध निर्माणों को नोटिस दिए जाने के बाद परिषद द्वारा व्यापारियों द्वारा परिसर खाली नहीं...