मेरठ, जून 25 -- मेरठ। सेंट्रल मार्केट अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण प्रक्रिया के लिए आवास एवं विकास परिषद को ध्वस्तीकरण का टेंडर लेने वाली फर्म के जवाब का इंतजार है। फर्म ने अभी तक टेंडर की डाली गई अनुमानित लागत को कम नहीं किया है। परिषद ने फर्म को पत्र भेजकर टेंडर के रेट कम करने को कहा था। परिषद अधिकारियों का कहना है कि फर्म का पत्र मिलते ही टेंडर को स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेज दिया जाएगा। सर्वोच्च अदालत ने 17 दिसंबर 2024 को सेंट्रल मार्केट में आवासीय भवन का भू उपयोग परिवर्तन कर बनाए गए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स संख्या 661/6 को ध्वस्त करने के हाईकोर्ट के आदेश पर मुहर लगाते हुए इस जैसे अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। व्यापारियों को परिसर खाली करने के लिए 90 दिन का समय देने और इसके बाद आवास विकास को 15 दिन के अंदर अवैध निर्माण ध...