मेरठ, अगस्त 4 -- सेंट्रल मार्केट अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इंटरवेशन एप्लीकेशन पर सुनवाई हो सकती है। व्यापारी राजेंद्र कुमार बड़जात्या ने प्रार्थनापत्र सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हुआ है। हालांकि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट व्यापारियों द्वारा दाखिल याचिकाओं और प्रार्थनापत्रों को खारिज कर चुकी है। कोर्ट से अभी तक व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिल सकी है। दूसरी तरफ आवास एवं विकास परिषद की तरफ से जारी किया गया अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण का टेंडर मंगलवार को खोला जाएगा। इसके साथ ही परिषद की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में व्यापारियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने पर अवमानना याचिका दाखिल करने की तैयारी की जा रही है। परिषद अधिकारियों का कहना है कि इस हफ्ते याचिका दाखिल होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...