मेरठ, अगस्त 8 -- सेंट्रल मार्केट मामले में राहत दिए जाने के लिए एक्सिस बैंक ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। हालांकि इससे पहले दाखिल की गई कई बैकों और वित्तीय संस्थानों की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो चुकी है। अब सेंट्रल बैंक की याचिका में ही पक्ष बनते हुए एक्सिस बैंक ने भी 18 जुलाई को इंटरवेशन एप्लिकेशन दाखिल की है। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से दुकानों के निर्माण और कारोबार के लिए ऋण लिया हुआ है। इसे लेकर ही बैंक कोर्ट में राहत पाने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल कर रहे हैं। 17 दिसंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल मार्केट के 661/6 नंबर कॉम्प्लेक्स समेत इस जैसे अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...