मेरठ, मई 13 -- सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों पर लटकी ध्वस्तीकरण की तलवार के बीच मंगलवार को व्यापारियों की मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से होगी। व्यापारियों ने बताया मुख्यमंत्री ने मिलने के लिए शाम 4 बजे का समय दिया है। व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी व्यापारियों की अगुवाई कर रहे हैं। मेरठ व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता, महामंत्री संजय जैन सोमवार को लखनऊ पहुंच गए। सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल मार्केट के आवासीय भूखंड संख्या 661/6 पर भू उपयोग परिवर्तन कर बनाया व्यावसायिक कॉम्पलेक्स समेत इस जैसे अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। व्यापारियों ने टाइम एक्सटेंशन प्रार्थनापत्र भी लगाए थे जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब व्यापारियों की एक रिव्यू पिटिशन लंबित है, जिस पर अभी तक सुन...