मेरठ, मई 15 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता सेंट्रल मार्केट मामले में आवास एवं विकास परिषद द्वारा आवासीय भूखंड संख्या 661/6 समेत अन्य अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए जारी किया गया ध्वस्तीकरण का टेंडर आज खोला जाएगा। यह जानकारी परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि परिषद ने अवैध निर्माण गिराने और मलबे आदि को हटाने के लिए करीब 1.67 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर रखा है। दूसरी तरफ व्यापारियों ने भी ध्वस्तीकरण से बचने के लिए प्रदेश सरकार से राहत दिए जाने की गुहार लगाई है। मंगलवार को इस संबंध में व्यापारियों ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर राहत दिलाए जाने की अपील की थी। सीएम ने उच्चाधिकारियों से बातचीत कर कोई न कोई रास्ता निकाले जाने का आश्वासन दिया था। उधर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना से बचने के लिए परिषद भी ...