मेरठ, जून 5 -- मेरठ। सेंट्रल मार्केट में आवासीय भूखंडों पर व्यवसायिक कॉम्पलेक्स, शोरूम बनाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आवास विकास की ओर से आवंटन रद करने एवं अन्य कार्रवाई किए जाने के विरोध में बुधवार को व्यापारी सड़कों पर उतर आए। दो घंटे सेंट्रल मार्केट बंद कर आक्रोश जताया। इसके बाद ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से मिलकर गुहार लगाई। वहीं आज भी सुबह दो घंटे व्यापारी सेंट्रल मार्केट बंद रखेंगे और भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी से मिलेंगे। सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने एकजुटता के साथ पूरा मार्केट सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक बंद रखा। व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और आक्रोश जताया। इसके बाद व्यापारी नेता किशोर वाधवा और जितेंद्र अग्रवाल अट्टू समेत काफी व्यापारी ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के शास्त्रीनगर ...