मेरठ, मई 9 -- मेरठ। व्यापारी नेता विपुल सिंघल, बेगम ब्रिज रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र गोयल गुरुवार को सेंट्रल मार्केट स्थित 661/6 के ध्वस्तीकरण के आदेश को लेकर कैंट विधायक अमित अग्रवाल से उनके आवास पर मिले। विधायक अमित अग्रवाल के संज्ञान में लाया गया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के उपरांत आवास विकास 661 / 6 को ध्वस्त किए जाने की रणनीति बना रहा है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश भू उपयोग रिहायशी क्षेत्र में कॉमर्शियल काम करने पर यह आदेश दिए गए हैं। सरकार की ओर से सर्वोच्च न्यायालय को पत्र लिखकर भू उपयोग परिवर्तन के विषय में समय मांगते हुए 661/6 के ध्वस्तीकरण के आदेश को रद्द करने के लिए पत्र भिजवाएं। इस दौरान संजीव रस्तोगी, अमित मांगलिक, मनोज गुप्ता, प्रखर गोयल, प्रफुल्ल सिंघल रहे। दूसरी और कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने हिंदुस्तान के साथ...