मेरठ, अक्टूबर 17 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता शहर के सेंट्रल मार्केट में अवैध निर्माण के मामले में शासन के आदेश पर आवास विकास ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार की देर रात अपने ही विभाग के 45 अफसरों और 21 व्यापारियों के खिलाफ नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पहले 21 व्यापारियों के खिलाफ तहरीर दी गई थी। बाद में 45 अफसरों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। 27 अक्तूबर तक सुप्रीम कोर्ट में शासन,प्रशासन और आवास विकास को जवाब देना है। लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट में सेन्ट्रल मार्केट के 661/6 में अवैध निर्माण को लेकर मामला चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने आवासीय में व्यवसायिक निर्माण को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दिया है। इस आदेश को लेकर करीब 10 महीने से कागजी कार्रवाई चल रही है। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में इस माम...