मेरठ, अक्टूबर 16 -- सेंट्रल मार्केट पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में मंगलवार देर रात बदमाशों ने दान पात्र तोड़कर लाखों रुपये का कैश व अन्य सामान चोरी कर लिया। मंदिर का सीसीटीवी कैमरा खराब होने के कारण बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। मूल रूप से उत्तराखंड निवासी कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से शास्त्रीनगर सेक्टर दो स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पुजारी हैं। कमलेश्वर की पत्नी विमला देवी के मुताबिक बुधवार सुबह वह मंदिर में साफ-सफाई के लिए पहुंचीं तो मंदिर के हॉल के दरवाजे की ग्रिल उखड़ी थी। दान पात्र मंदिर परिसर में उल्टा पड़ा था और ताले टूटे हुए थे। चोरी की जानकारी पर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की। मंदिर समिति के संस्थापक...