मेरठ, मई 4 -- मेरठ। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट के 661/6 आवासीय भवन में बनी मार्केट के ध्वस्तीकरण की आशंका बढ़ गई है। शनिवार को आवास विकास की टीम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए संपत्ति-661/6 पर नोटिस चस्पा कर दिए। 22 व्यापारियों को आवास विकास की ओर से नोटिस जारी कर तत्काल परिसर खाली करने का आदेश दिया गया है। नोटिस चस्पा होने के बाद व्यापारियों में खलबली मच गई है। आवास विकास की नोटिस में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट से पूर्व में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के आदेश जारी हो चुके हैं। व्यापारियों की पुर्नविचार याचिका भी खारिज हो चुकी है। अब रिव्यू याचिका भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। इन 22 व्यापारियों को जारी किया नोटिस आवास विकास के अधीक्षण अभियंता की ओर से 22 व्यापारियों के नाम नोटिस जारी किया गया है। इनमें वीर सिं...