मेरठ, नवम्बर 7 -- सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल में सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री निमित अग्रवाल के नेतृत्व में कैंट विधायक अमित अग्रवाल से मिला। व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट समेत अन्य आवासीय योजनाओं में व्यापारियों की ओर से व्यावसायिक अनुमति के लिए फाइल तैयार कर कैंट विधायक को सौंपी। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एवं दस्तावेज तैयार करके फाइल कैंट विधायक को सौंपी। अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री निमित जैन ने बताया कि अब उनकी तैयारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की है, वह मुख्यमंत्री से मिलकर राहत की मांग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...