मेरठ, जनवरी 11 -- मेरठ,वरिष्ठ संवाददाता सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने अपने अस्तित्व को बचाने के लिए एक बार फिर अब देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया है। इस मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण सभा में व्यापारियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया और कानूनी लड़ाई के लिए फंड (चंदा) जुटाने पर भी सहमति बनी। आवास विकास की कार्रवाई के विरोध और एकजुटता दिखाने के लिए शनिवार को करीब ढाई घंटे तक सेंट्रल मार्केट की दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। व्यापारियों ने तय किया है कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी पैरवी के लिए एक वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए प्रति व्यापारी कम से कम 5,000 रुपये का योगदान देने पर सहमति बनी है। कुछ व्यापारियों ने मौके पर ही 10 से 20 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। सभा में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट में 4 से 5 सुन...